Personal Hindi Quotes.


अपने अपने हक का जहां सबको मिलता है।

तक़दीर से मुनासिब यहां सबको मिलता है।।
कहीं मिलती है खाक ए ज़मीं किसीको।
तो कहीं शोहरत ए आसमां उसी को मिलता है।।
मायूस ना हो इस बेज़ार तल्ख़ मंजर से।
मुनासिब है के जीने का सबब इसी से मिलता है।।
उम्मीद की सीढ़ी पे चढ़ो हौंसला कर के।
न हारी हुई कोशिश का सिला सब को मिलता है।।
🙏

Comments